बदरीनाथ उपचुनाव होम वोटिंगः 134 वरिष्ठजनों और दिव्यांगजनों ने किया अपने मत का प्रयोग

गोपेश्वर, 29 जून (हि.स.)। बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर 85 प्लस के वृद्ध मतदाता और दिव्यांग मतदाता जो मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करने में असमर्थ है, उनके लिए निर्वाचन आयोग ने होम वोटिंग की व्यवस्था की है। शनिवार को होम वोटिंग में तैनात मतदान कर्मियों की ओर से घर-घर जाकर मतदान कराया गया।

होम वोटिंग के पहले दिन 134 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बदरीनाथ विधानसभा की मतदाता सूची के अनुसार 734 वरिष्ठजन और 990 दिव्यांग पंजीकृत हैं जिनमें से 114 वरिष्ठजनों और 27 दिव्यांगजनों ने होम वोटिंग का विकल्प चुना था। शनिवार को होम वोटिंग के लिए तैनात 25 पार्टियों ने घर-घर जाकर 27 दिव्यांगजनों एवं 107 वरिष्ठजनों का मतदान कराया। सात वरिष्ठ नागरिक जनपद से बाहर हैं, जो मतदाता आज किसी कारणवश अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए वो पांच जुलाई को वोट कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर