ओवरहेड तार टूटने से सियालदह-बनगांव शाखा पर ट्रेन यातायात बाधित

बनगांव, 30 जून (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा और संहति रेलवे स्टेशनों के बीच ओवरहेड तार टूटने से रविवार दोपहर सियालदह-बनगांव शाखा पर ट्रेन परिसेवा बाधित हो गई। इसकी वजह से इस शाखा में करीब एक घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही बंद रही जिससे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक कार हाबरा लेवल क्रॉसिंग के गेट से टकरा गई। इस वजह से ओवरहेड तार टूटकर गिर गया। इससे सियालदह-बनगांव शाखा में ट्रेनों की आवाजाही डाउन लाइन में बंद हो गई। मामले की सूचना पाकर रेलवे ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। काफी देर बाद रेल यातायात सामान्य हो सकी। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर