सभी के सहयोग से होगा महाकुम्भ का भव्य आयोजन : मुख्य अभियंता

--एके द्विवेदी के मुख्य अभियंता बनने पर कर्मचारियों में हर्ष, दी बधाई

प्रयागराज, 06 जुलाई (हि.स.)। उप्र लोक निर्माण विभाग प्रयागराज में एके द्विवेदी के मुख्य अभियंता बनने पर सर्किल एवं फील्ड स्टॉफ कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। मुख्य अभियंता ने कहा कि कुछ अच्छा करना है, आप सब अपना पूरा परफॉर्मेन्स दीजिये। विश्व स्तरीय कुम्भ मेला में अपने लोक निर्माण विभाग का परचम फहराना है।

सर्किल एसोसिशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह एवं नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय मंत्री रविशंकर मिश्र के नेतृत्व मे मुख्य अभियंता को बुके देकर स्वागत किया गया। कर्मचारी संघ ने आशा व्यक्त किया कि मुख्य अभियंता के आने से कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से होगा और कुम्भ मेला के कार्य में प्रगति होगी।

दिनेश सिंह, प्रशासनिक अधिकारी संगठन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव एवं प्रमुख अभियंता का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि कुम्भ मेला का कार्य सकुशल सम्पन्न कराने का अनुभव मुख्य अभियंता को है। उनके अनुभव का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा। क्षेत्रीय मंत्री रविशंकर मिश्र ने कहा कि मुख्य अभियंता को 2013 एवं 2019 के कुम्भ और महाकुम्भ का कराने का अनुभव है। कर्मचारी संगठन 2025 का महाकुम्भ कराने मे पूरा सहयोग प्रदान करेगा।

इस अवसर पर चीफ ऑफिस के बड़े बाबू विनय सिंह, प्रेमचंद्र वर्मा, योगेश शुक्ला जनपद मंत्री सर्किल एसोसिएशन, पंकज श्रीवास्तव, वेद प्रकाश, आशीष कुमार, योगेंद्र, सुमित शुक्ला, घनश्याम शुक्ला, विकास केशरवानी, जितेन्द्र कुशवाहा, गिरजाशंकर शुक्ला आदि कर्मचारियों ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर