मांगों को लेकर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

गोपेश्वर, 01 जनवरी (हि.स.)। ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर फेडरेशन के आवाह्न पर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार से शुरू हो गई है। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा।

अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। सरकारी सस्ता गल्ला संघ ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह, सचिव रविन्द्र सिंह बिष्ट ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सस्ता गल्ला विक्रेताओं से मात्र काम ले रही है। उन्होंने कहा कि फ्री राशन बांटने के एवज में उन्हें कुछ नहीं दिया जा रहा है। उल्टा गोदाम से दुकान तक माल लाने का भाड़ा भी उन्हें स्वयं देना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि ग्रेन डीलर को मानदेय दिया जाए, कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लंबित भुगतान के साथ ही अन्य भुगतानों को तुरंत दिया जाए।

इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष गोपाल सिंह, भुवन सिंह, रघुबीर सिंह रावत आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

   

सम्बंधित खबर