बस यूनियनों के हड़ताल का असर, परिवहन आयुक्त ने लिखा पत्र

लखनऊ, 02 जनवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में एक जनवरी से 30 जनवरी तक विभिन्न बस यूनियनों की हड़ताल है। इस हड़ताल के कारण यात्री असुविधाओं को देखते हुए परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने प्रदेश के जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है।

परिवहन आयुक्त के लिखे गये पत्र में कहा गया है कि जिलाधिकारी अपने क्षेत्र के आरएम, एआरएम और यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठकें करें और हड़ताल से होने वाले प्रभाव का हल निकालें। हड़ताल के कारण प्रदेश की परिवहन व्यवस्था अत्यधिक प्रभावित है।

बस यूनियनों की हड़ताल के मद्देनजर पहले से खड़ी बस की सवारियों को दूसरे बसों को भरकर भेजा जा रहा है। रोडवेज बस अड्डों पर दूर जाने के लिए सवारियां बस तलाशती मिल रही हैं। बसों के संचालन की कठनाईयों को देखते हुए रोडवेज बस अड्डों पर लगातार एनाउंस किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दिलीप

   

सम्बंधित खबर