केंद्र सरकार के नए कानून विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल, आमजन हुए परेशान

केंद्र सरकार के नए कानून विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल, आमजन हुए परेशान।।

-नाराज़ वाहन चालकों ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

उत्तरकाशी, 02 जनवरी (हि.स.)। हिट एंड रन (सड़क दुर्घटना कर भागने) पर नए सख्त कानून के विरोध में बस व ट्रक चालक मंगलवार को हड़ताल में उतर गए। सभी छोटी वाहनों वाले भी इस हड़ताल में शामिल हुए। सड़कों पर चक्के थमने से नए साल के दूसरे दिन ही आमजन को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

देशव्यापी हड़ताल का असर उत्तरकाशी जिले भर में पूरी तरह से सफल रहा। मंगलवार को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में बड़ी संख्या में ट्रक मालिक और चालक छोटी गाडियों टैक्सी मैक्सी यूनियन के सभी लोग एकत्रित होकर ज्ञानसू से तंबाखानी होते हुए मुख्य बाजार होते हुए भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड पर केंद्र सरकार का पुतला फूंक और अपना आक्रोश व्यक्त किया।

उधर, यमुघाटी में कमलेश्वर महादेव टैक्सी यूनियन पुरोला, नौगांव, बड़कोट, डामटा, सहित समूचे जिले में सभी गाड़ियों के चक्के जाम रहे। जाम से स्थानीय आज ठीक 11बजे से पहाड़ों की परिवहन सेवा पूरी तरह ठप्प हो गई है। मंगलवार से पहाड़ों पर होने वाली सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी गई है । सभी यूनियन के संगठनों के चालकों ने कलेक्ट्रेट परिसर पर आकर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा उनका कहना है कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा बने ड्राइवरों के काले कानून का संशोधन नहीं करती तब तक उनकी देश व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

उधर पुरोला में यूनियन के पदाधिकारी ने पेट्रोल पंप से जुलूस निकाल करके मुख्य बाजार पहुंचे जहां उन्होंने केंद्र सरकार का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी किया। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष गजपाल रावत,रामचंद्र उनियाल,शुरबीर सिंह रांगड, एवं

कमलेश्वर महादेव टैक्सी यूनियन पुरोला के अध्यक्ष ऐलम सिंह नेगी, सचिव मनमोहन सिंह रावत, राहुल राणा, सुरेश रावत, नवीन, बलेंद सिंह पंवार सहित सैकड़ों माली एवं चालक मौजूद रहे।

हिंदुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल

/रामानुज

   

सम्बंधित खबर