जांजगीर: स्वास्थ्य मेला में 765 मरीज लाभान्वित

District level free AYUSH health fair organized,District level free AYUSH health fair organized,District level free AYUSH health fair organized,District level free AYUSH health fair organized,District level free AYUSH health fair organized,District level free AYUSH health fair organized,District level free AYUSH health fair organized,District level free AYUSH health fair organized,District level free AYUSH health fair organized,District level free AYUSH health fair organized,District level free AYUSH health fair organized,District level free AYUSH health fair organized,District level free AYUSH health fair organized,District level free AYUSH health fair organized,

कोरबा/ जांजगीर-चांपा 02 जनवरी (हि . स.)। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिला स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन आज मंगलवार को ब्लॉक नवागढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर अमोरा में आयोजित किया गया।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ प्रकाश सिंह ने बताया कि शिविर में कुल 765 मरीज लाभान्वित हुए। जिसमें ज्वर, कास, स्वास, संधिवात, आमवात, गठिया वात उदर रोग मधुमेह बवासीर स्त्री रोग बाल रोग चर्म रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह सहित अनेक प्रकार की बीमारियों का इलाज किया गया। रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक 520 लोगों को काढ़ा का वितरण 54 लोगों का होम्योपैथी चिकित्सा प्रदान किया गया, 285 मरीजों के रक्त जांच की गई, जिसमे 28 मधुमेह, 37 उच्च रक्तचाप के मरीजो का पहचान किया गया।

स्वास्थ्य मेला में मुख्य अतिथि के रूप विधायक जांजगीर चांपा व्यास कश्यप ने स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सा पंचक्रम से शारीरिक परेशानियां दूर होती है। इस अवसर पर सरपंच अमोरा शिव चरण प्रधान ने स्वास्थ्य शिविर आयोजन पर सभी चिकित्सको का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभिन्न चिकित्सकगण, स्टॉफ, ग्रामीण जन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर