जांजगीर: एबीवीटीपीएस से सेवानिवृत्त हुए सहायकअभियंता को दी गई भावपूर्ण विदाई

Assistant retired from ABVTPS
Emotional farewellAssistant retired from ABVTPS
Emotional farewellAssistant retired from ABVTPS
Emotional farewellAssistant retired from ABVTPS
Emotional farewellAssistant retired from ABVTPS
Emotional farewellAssistant retired from ABVTPS
Emotional farewellAssistant retired from ABVTPS
Emotional farewellAssistant retired from ABVTPS
Emotional farewellAssistant retired from ABVTPS
Emotional farewell

कोरबा/ जांजगीर 02 जनवरी (हि.स.)। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा से दिसंबर माह में सहायक अभियंता तेजराम सिरमौर सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्ति हो रहे अधिकारी को पाॅवर कंपनी परिवार की ओर से भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष कार्यपालक निदेशक एस.के. बंजारा ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए पाॅवर कंपनी की ओर से आभार जताया।

कार्यपालक निदेशक के हाथों सेवानिवृत्ति अधिकारी को स्मृति चिह्न व सेवा प्रमाण-पत्र भेंट किया गया।समारोह में विशिष्टि अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसडी द्विवदी, पीके श्रीवास्तव एवं मोहम्मद शाहिद खान की गरिमामयी उपस्थिति रही।विदाई समारोह में कार्यपालक निदेशक एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी को स्वस्थ व सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी गईं। तेजराम सिरमौर ने विद्युत मंडल एवं पाॅवर कंपनी में 37 साल 01 माह 22 दिन की सेवाएं दी हैं। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता कैलाश ध्रुव ने श्री सिरमौर के कार्य कुशलता की प्रशंसा की। सेवानिवृत्ति श्री सिरमौर ने अपने कार्यकाल का अनुभव सुनाया। निज सचिव अजय साहू द्वारा कविता ‘जाना है गृहग्राम को, करना अब विश्राम नहीं’प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए कल्याण अधिकारी आरएस टेकाम द्वारा सेवानिवृत्ति अधिकारी का संक्षिप्त जीवन परिचय का उल्लेख किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता आरके नायक, नंदकिशोर घृतलहरे, एसके तारेंद्र, वीके सिंह, एन. साहा, लोचन सिंह, आरएन पटेल, मुख्य रसायनज्ञ उत्तम चंद्रवंशी, अभय मिश्रा और प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत समेत बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रामनारायण राठौर का विशेष सहयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी

   

सम्बंधित खबर