अनाज बैंक ने बाँसफोरों में वितरित किया अनाज, निराश्रित परिवार की चिंता

वाराणसी, 02 जनवरी(हि.स.)। सामाजिक संस्था विशाल भारत संस्थान से संचालित अनाज बैंक ने मंगलवार को 150 गरीब महिलाओं में अनाज वितरित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल ए.सी.पी. विदुष सक्सेना ने गरीबों और जरूरत मंदो की मदद के लिए लोगों से आगे आने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि इस ठंड में दिहाड़ी मजदूरों के लिये भूख की समस्या है। रोजी रोटी न चलने की वजह से भूख के संकट से जूझना पड़ता है, लेकिन अनाज बैंक का संकल्प इनके लिए वरदान है। संस्थान के अध्यक्ष डॉ० राजीव ने कहा कि अनाज बैंक उन बुजुर्गों तक भी पहुंचने का प्रयास कर रहा है जो चलने में सक्षम नहीं हैं। यह बैंक उन लोगों तक अपनी पहुंच बना रहा है, जिन लोगों को भूख का सामना करना पड़ रहा है। अनाज बैंक 24 घण्टे का बैंक है। किसी को भी जरूरत पड़ेगी तो उसे तात्कालिक मदद दी जाएगी।

इस दौरान बैंक की प्रबंध निदेशक डॉ० अर्चना भारतवंशी,डॉ० नजमा परवीन, डॉ० मृदुला जायसवाल, नाज़नीन अंसारी, आभा भारतवंशी, इली भारतवंशी, खुशी रमन भारतवंशी आदि भी मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर