मप्रः मंत्री परमार के समक्ष तकनीकी शिक्षा और मैनिट के बीच गुरुवार को होगा अनुबंध

भोपाल, 3 जनवरी (हि.स.)। उच्च शिक्षा, आयुष एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार की उपस्थिति में प्रदेश के शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में बीई/बीआर्क के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत 50 छात्राओं के मैनिट भोपाल में अध्यापन के संबंध में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार विभाग और मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट), भोपाल के मध्य अनुबंध किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को जनसम्पर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने दी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम गुरुवार, 04 जनवरी सायंकाल चार बजे मंत्रालय, वल्लभ भवन-III स्थित सभाकक्ष क्रमांक-ई 211 में आयोजित होगा। इस मौके पर तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव एवं मैनिट भोपाल के निदेशक डॉ करुणेश कुमार शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

   

सम्बंधित खबर