जम्मू विकास प्राधिकरण को राजीव चाढक़ की चेतावनी

‘ग्रीन जोन का व्यवसायीकरण नहीं होने देंगे’ 
जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण द्वारा न्यू जेडीए कॉलोनी वाहु फोर्ट जम्मू के मोहल्ला गोस्वामी में स्थित कम्यूनिटी हॉल की जमीन को आक्शन करने चार दिवारी करने पर स्थानीय लोगों में रोष व्यापत है । इस समस्या को लेकर लोग भाजपा नेता राजीव चाढक जी से मिले और उन्हें स्थिति के संदर्भ में लोगों का कहना है कि जहां भी कोई कॉलोनी बनती है वहां ग्रीन स्ट्रिप यानी पार्क एवं बच्चों के लिए खेल के मैदान की सुविधा रखी जाती है परंतु इस कॉलोनी में ना तो कोई खेल का मैदान है और ना ही ग्रीन स्ट्रिप यहां पर एक कम्युनिटी हाल हाल बनाया था उसका भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है और उसके साथ लगती जमीन को जम्मू विकास प्राधिकरण द्वारा बेचे जाने की जानकारी प्राप्त होने से हम सब सकते में है कि जम्मू विकास प्राधिकरण जन सुविधाओं को ध्यान में नहीं रख रही अपितु क्षेत्र का व्यवसाय कारण किया जा रहा है जो हमें कतई मंजूर न होगा।
भाजपा नेता राजीव चाढक ने ध्यान पूर्वक उनकी समस्या को सुना चाढक ने कहा भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा यह निर्देशित किया गया है की हर कॉलोनी में पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए ग्रीन जोन बनाया जाना चाहिए । जम्मू विकास प्राधिकरण को चेताते हुए चाढक ने कहा कि ग्रीन स्ट्रिप अथवा ग्रीन जोन का व्यवसायीकरण नहीं होने देंगे । उन्होंने जम्मू विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलकर उन्हें न्यू जेडीए कॉलोनी बाहु फोर्ट के लोगों को पेश आ रही समस्या के संदर्भ में अवगत कराया ।

 

   

सम्बंधित खबर