विस्थापित परिवारों ने अपनी मांगों को लेकर एसईसीएल बिलासपुर के नाम सौंपा ज्ञापन

रायगढ़,04 जनवरी (हि.स.)।ग्राम बरौद के एसईसीएल विस्थापित परिवार तथा पंचायत पदाधिकारी तथा सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय रायगढ़ एसईसीएल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बिलासपुर के नाम ज्ञापन सौंपा। विस्थापित परिवारों द्वारा विस्थापन लाभ तीन लाख में बढ़ोत्तरी करने की मांग लम्बे समय से की जा रही है।

मांगों को लेकर बरौद खुली खदान में ग्रामीणों द्वारा जुलाई माह में खदान बन्दी कर आन्दोलन किया गया था।आन्दोलन के बीच तहसीलदार घरघोड़ा के समक्ष एसईसीएल के महाप्रबंधक प्रतिनिधी रायगढ़ के साथ विस्थापन लाभ 03 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने का त्रिपक्षीय लिखित समझौता हुआ था।इसी सहमति के आधार पर ग्रामीणों द्वारा आन्दोलन को स्थगित किया गया था ।लेकिन प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों के पक्ष में सकारात्मक निर्णय नही लिया गया है ।

आक्रोशित विस्थापित परिवारों द्वारा मांगें पुरी नहीं होने पर विस्थापित परिवारों के द्वारा 15 जनवरी से ,आन्दोलन , खदान बन्दी , आर्थिक नाकेबंदी ,चक्का जाम तथा मुख्य गेट पर पुनः हड़ताल को जारी करने की सूचना शासन-प्रशासन तथा प्रबंधन को दिया गया है ।

ग्राम पंचायत बरौद के सरपंच रथमिला राठिया ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि आन्दोलन समय सीमा में ग्रामीणों के पक्ष मे सकारात्मक निर्णय लिया जावे । एसईसीएल प्रबंधन के किसी भी प्रकार का लिखित भ्रमित समझौता पत्र स्वीकार नहीं किया जाऐगा। हमेशा ही रायगढ़ मुख्यालय स्तर के अधिकारी, ग्रामीणों को बिलासपुर मुख्यालय तथा कोलकाता मुख्यालय की बात बोलकर अपने को बचाते नजर आते हैं ।उन्होंने कहा कि इस बार किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर