अयोध्या : कानपुर से भेजी गई साधु संतों के लिए आवश्यक सामग्री

कानपुर,04 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति कानपुर ने विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त कार्यालय दुर्गा भवन श्री मुनि हिन्दू इण्टर कॉलेज गोविंद नगर से गुरुवार को आवश्यक सामग्री से भरा ट्रक भेजा। यह जानकारी विहिप के प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना ने दी।

उन्होंने बताया कि पनकी हनुमान जी मन्दिर महंत पूज्य जितेन्द्रदास महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत संघचालक भवानी भीख, विहिप प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना, विहिप प्रांत कार्याध्यक्ष डा उमेश पालीवाल, विभाग संघचालक डॉ श्याम बाबू गुप्ता,विभाग प्रचारक बैरिस्टर , प्रान्त उपाध्यक्ष अटल प्रताप सिंह, प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल, विभाग अध्यक्ष नरेश माहेश्वरी , विभाग संगठन मंत्री पीयूष, डा अनुपम ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने बताया कि अयोध्या में बन रही टेंट सिटी में श्रद्धालुओं के दैनिक उपभोग से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं जैसे बाल्टी मग पाटा हैंगर साबुन कंघी आदि को कानपुर प्रान्त से भेजा जा रहा है। आगे भी आवश्यकता पड़ने पर जन सहयोग से और सामग्री भेजी जाएगी।

आगे उन्होंने बताया कि पूरे कानपुर प्रान्त में प्रतिदिन हजारों की संख्या में टोलियों में राम भक्त अयोध्या से आए पूजित अक्षत पुष्प देकर समाज को आमंत्रित कर रहे हैं। समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने की योजना है, कोई छूटने नहीं पाए इसलिए घरों के साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों में भी निमंत्रण दिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर//बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर