दो अधिवक्ताओं की मौत पर शोक सभा,न्यायालय का कार्य ठप

नवादा, 06 जनवरी (हि.स.)। नवादा सिविल कोर्ट के दो अधिवक्ताओं के निधन पर शनिवार को शोक सभा का आयोजन किया गया।

अधिवक्ताओं ने न्यायालय में कार्य नहीं किया ।जिस कारण न्यायालय का कार्य ठप रहा। शनिवार की शाम जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर मृत अधिवक्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर मृत अधिवक्ता मुफस्सिल थाने के पछियाड़ी ग्राम के निवासी संजय कुमार तथा नवादा के प्रसाद बीघा मोहल्ले के निवासी दीपेन कुमार राय के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित करते हुए दोनों अधिवक्ताओं की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई ।

अधिवक्ताओं ने यह भी कहा कि दोनों की मृत अधिवक्ताओं के परिजनों के साथ इस दुख की घड़ी में संघ का एक-एक सदस्य साथ है। मौके पर एडवोकेट एसोसिएशन के अधिकारी गण भी उपस्थित थे ।इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा ,एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद ,महासचिव निरंजन कुमार सिंह, वरीय अधिवक्ता पूर्व महासिच ईश्वरी प्रसाद शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता गौरी शंकर शरण सिंह ,लोक अभियोजक मोहम्मद तारिक, अधिवक्ता डॉक्टर साकेत बिहारी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे ।अधिवक्ताओं ने अपने साथियों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में अधिवक्ता संघ हर स्तर से दोनों अधिवक्ताओं के परिजनों के साथ खड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर