जांजगीर: नवपदस्थ कलेक्टर छिकारा ने ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र का किया शुभारंभ

Newly appointed Collector and District Election Officer inauguratedNewly appointed Collector and District Election Officer inauguratedNewly appointed Collector and District Election Officer inauguratedNewly appointed Collector and District Election Officer inauguratedNewly appointed Collector and District Election Officer inauguratedNewly appointed Collector and District Election Officer inauguratedNewly appointed Collector and District Election Officer inauguratedNewly appointed Collector and District Election Officer inauguratedNewly appointed Collector and District Election Officer inaugurated

जांजगीर-चांपा 6 जनवरी (हि . स.)। नवपदस्थ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने आज शनिवार को कलेक्टोरेट परिसर में ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया एवं ईव्हीएम जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिले के सभी मतदाताओं को आगामी निर्वाचनों से अनिवार्य रूप से जोड़ने, मतदान का महत्व एवं ईव्हीएम के प्रति जागरूकता आमजनों तक पहुंचाने के लिए जिले में ईव्हीएम जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। कलेक्टर ने युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं आमनागरिकों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की है।

लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन आज किया गया। जिस पर दावा-आपत्ति 22 जनवरी तक किया जा सकेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी को किया जाएगा।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जिला उपनिर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, डिप्टी कलेक्टर वहीदूर्रहमान शाह सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी

   

सम्बंधित खबर