जगदलपुर : भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम में श्रीराम लला के प्राणप्रतिष्ठा के अवसर 22 जनवरी सोमवार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने और शराब की दुकाने व मांस बेचने वाले कत्लखाने बंद रखने की मांग को लेकर एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान भाजपा विधि प्रकोष्ठ बस्तर के जिला संयोजक सपन देवांगन, सागर देवरे, वरुणा मिश्रा, झरना बांगर एवं छबीलेश्वर जोशी सहित अन्य उपस्थित थे।

भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सपन देवांगन ने बताया कि सोमवार को एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग किया गया कि 22 जनवरी 2024 सोमवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम होने जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सदी का वैश्विक समारोह को लेकर देश के हर छोटे बड़े शहरों में धार्मिक स्थानों पर इस समारोह की रूपरेखा भी बन रही है। लेकिन 22 जनवरी सोमवार को शासकीय कार्य दिवस होने के कारण शासकीय कर्मचारी एवं स्कूल कालेज के बच्चे इस सदी के भव्य कार्यकम में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए और हिन्दूओं के आस्था से जुड़े इस अवसर पर पूरे भारत में मांस, मटन बेचने वाले दुकानों और कत्लखाना बंद किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर