संदेशखाली मामले में पहली बार बंगाल पुलिस के डीजीपी ने खोला मुंह

कोलकाता, 08 जनवरी (हि.स.)। संदेशखाली की घटना ने पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिये हैं। राज्य पुलिस के नए डीजीपी राजीव कुमार ने सोमवार को पहली बार इस मामले पर मुंह खोला है। उन्होंने बताया कि कानून तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई रियायत नहीं दी जाएगी। वह कोई भी हो।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को गंगासागर मेले का उद्घाटन करने गंगासागर में थीं। वहां राज्य के नये डीजीपी राजीव भी मौजूद थे। उनसे संदेशखाली घटना और तृणमूल नेता शाहजहां शेख के बारे में सवाल पूछा गया। राजीव से जानना चाहा गया था कि शाहजहां शेख पर लगे आरोपों को लेकर प्रशासन क्या कदम उठाने जा रहा है? जवाब में राजीव ने सख्त लहजे में कहा कि जिन लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ भी कार्रवाइ होगी।

यह पहली बार है जब पुलिस ने संदेशखाली की घटना पर अपना बयान दिया है। ईडी ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर