अफवाह फैलाने वाले सिंदूर और नंदीग्राम से कर रहे संदेश खली की तुलना : ममता

कोलकाता, 5 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर संदेशखाली की हालिया घटनाओं की तुलना वाम मोर्चा सरकार के दौरान हुई सिंगूर और नंदीग्राम की घटनाओं से करने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम बनर्जी ने तूफानगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, संदेशखाली की तुलना सिंगूर या नंदीग्राम से नहीं की जा सकती। संदेशखाली में कुछ घटनाएं स्थानीय थीं। आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। हमने शेख शाहजहां जैसे लोगों को गिरफ्तार किया है। तूफानगंज अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वहां पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।

उन्होंने एक बार फिर लोगों से सीएए पोर्टल पर आवेदन न करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा, “याद रखें, एक बार जब आप वहां आवेदन कर देंगे तो आप देश के नागरिक नहीं रहेंगे। मैं पश्चिम बंगाल में सीएए और एनआरसी के कार्यान्वयन को रोकने के लिए दृढ़ हूं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर सीएए के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया था। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर