दुबई के पैटर्न पर गुजरात में पोर्ट्स, लॉजिस्टिक्स व सप्लाई चेन विकसित करने के लिए गुजरात के साथ सहभागिता के लिए उत्सुक डीपी वर्ल्ड

डीपी वर्ल्ड ग्रुप के चेयरमैन व सीईओ सुलतान अहमद बिन सुलेमान

-डीपी वर्ल्ड ग्रुप के चेयरमैन व सीईओ सुलतान अहमद बिन सुलेमान ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की

-वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024

गांधीनगर, 09 जनवरी (हि.स.)। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) 2024 में सहभागी होने के लिए गुजरात आए डीपी वर्ल्ड ग्रुप के चेयरमैन व सीईओ सुलतान अहमद बिन सुलेमान ने मंगलवार को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट कर गुजरात सरकार के प्रोएक्टिव दृष्टिकोण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वे दुबई के पैटर्न पर गुजरात में पोर्ट्स, लॉजिस्टिक्स तथा सप्लाई चेन विकसित करने के लिए राज्य सरकार के साथ सहभागिता के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने नई हाईटेक इंडस्ट्रीज को गुजरात की ओर लाने की भी तैयारी दर्शाई।

सुलतान अहमद बिन सुलेमान ने भारत को एक्सपोर्ट हब बनाने के विजन के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए मेक इन इंडिया इनिशिएटिव की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से शुरू हुई वाइब्रेंट समिट से गुजरात में बड़े पैमाने पर निवेश आया है और विकास उन्नत बना है। इतना ही नहीं, फॉर्च्यून 500 में से लगभग 100 कंपनियों का गुजरात में होना समिट की सफलता को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने डीपी वर्ल्ड के विजन का स्वागत करते हुए पोर्ट्स तथा इंडस्ट्रियल पार्क के अलावा ग्रीन फील्ड पोर्ट के लिए भी उनकी विशेषज्ञता का लाभ गुजरात को मिले, उस दिशा में आगे बढ़ने का विचार व्यक्त किया। पटेल ने कहा कि राज्य सरकार पोर्ट-लेड डेवलपमेंट से गुजरात को समुद्री मार्ग से व्यापार-समृद्धि का प्रवेश द्वार बनाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रही है।

इस बैठक में मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी, मुख्यमंत्री के सलाहकार एस.एस. राठौड़ तथा वरिष्ठ सचिव सहभागी हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/आकाश

   

सम्बंधित खबर