फोटो फीचरः खिली धूप में साहसिक पर्यटन

नैनीताल, 10 जनवरी (हि.स.)। मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों छा रहे हाड़ कंपाने वाले घने कोहरे से इतर पहाड़ों पर इन दिनों दिन में अच्छी धूप खिल रही है। ऐसे में पहाड़ों पर सैलानियों का आना जारी है, जो यहां मौसम एवं प्रकृति का आनंद उठा रहे हैं। नैनीताल में रस्सी पर रैपलिंग करती एक किशोरी।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर