कोन्नगर पुस्तक मेले से विपक्ष पर बरसे विधानसभा स्पीकर

हुगली, 11 जनवरी(हि. स.)। कोन्ननगर नगरपालिका द्वारा शकुन्तला काली मैदान में आयोजित 17 वां पुस्तक मेले में बुधवार शाम राज्य विधानसभा के स्पीकर बिमान बंद्योपाध्याय विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले विधानसभा में विरोधी दल के विधायक लोगों की समस्याओं को लेकर सवाल उठाते थे, नई-नई योजनाओं को लागू करने की बात करते थे, बहस करते थे और बजट बनवाते थे। लेकिन अभी विधानसभा के अंदर जो विरोधी दल के नेता हैं उनके पास जन कल्याण योजना पर चर्चा करने की कोई विषय नहीं है। वे तो विधानसभा कैसे करवाई बंद हो जाए, इसी में लगे रहते हैं। बात-बात पर वॉकआउट करते हैं। विधानसभा स्पीकर ने आगे कहा कि राज्य विधानसभा में केवल एक ही विरोधी दल है। उसके विधायकों के वॉकआउट करने से विधानसभा का काम रुक जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय

   

सम्बंधित खबर