रतलाम: पश्चिम उत्तर रेलवे में ब्लॉक के कारण ट्रेनें प्रभावित

रतलाम, 11 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनें, पश्चिम उत्तर रेलवे जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना खंड में नावा सिटी-कुचामन सिटी स्टेशन के मध्य दोहरीकरण हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार 08 एवं 15 फरवरी, 2024 को मथुरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22631 मदुरई बीकानेर एक्सप्रेस वाया जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर चलेगी। 11 एवं 18 फरवरी, 2024 को बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर मदुरै एक्सप्रेस वाया बीकानेर-चूरू-सीकर- रींगस -जयपुर चलेगी। 15 एवं 22 फरवरी, 2024 को भगत की कोठी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22673 भगत की कोठी मन्नारगुडी एक्सप्रेस वाया डेगाना-रतनगढ़-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर चलेगी। 12 एवं 19 फरवरी, 2024 को मन्नारगुडी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22674 मन्नारगुडी भगत की कोठी एक्सप्रेस वाया जयपुर-रींगस -सीकर-चूरू-रतनगढ़-डेगाना चलेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस दौरान गाड़ी संख्या 22631/22632 मदुरै बीकानेर मदुरै एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 22673/22674 भगत की कोठी मन्नारगुडी भगत की कोठी एक्सप्रेस का का दोनों दिशाओं में रींगस, सीकर, चूरू एवं रतनगढ़ स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/नेहा

   

सम्बंधित खबर