कुमाऊं विवि के दीक्षांत समारोह के लिये पदक एवं डिग्रियां प्राप्त करने वालों की सूची जारी

नैनीताल, 11 जनवरी (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के आगामी 19 जनवरी को प्रस्तावित 18वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस संबंध में आज कुलसचिव दिनेश चन्द्रा ने डीएसबी की परिसर निदेशक प्रो. नीति बोरा शर्मा तथा प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, प्रो. कुमुद उपाध्याय, अतुल, नंदा बल्लभ पालीवाल सहित विभिन्न समितियों के संयोजकों के साथ कार्यक्रम स्थल एएन सिंह सभागार में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव दिए।

कुलसचिव ने बताया कि दीक्षांत समारोह में दी जाने वाली पीएचडी डिग्री तथा डी लिट के साथ पदक प्राप्त करने वालों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है। दीक्षांत समारोह हेतु कार्यपरिषद, विद्या परिषद सीनेट की बैठक आगामी 16 जनवरी को आहूत की गई है।

उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड आर्थिक संगठन के उप सचिव चुने गये कुविवि के डॉ. नंदन

कुमाऊं विवि के डॉ. नंदन बिष्ट को उत्तर प्रदेश उत्तराखंड आर्थिक संगठन ने उप सचिव पद के लिए चुना गया है। दून विश्वविद्यालय देहरादून में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड आर्थिक संगठन द्वारा आयोजित 18वें अधिवेशन में कुमाऊं विवि के डॉ. नंदन बिष्ट को उत्तर प्रदेश उत्तराखंड आर्थिक संगठन का तीन साल के लिए उप सचिव चुना गया।

उनके इस पद पर चुने जाने पर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड संगठन के अध्यक्ष व सचिव तथा उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के समस्त सदस्यों, कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संगठन-कूटा के प्रो. पीएस बिष्ट, प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. ललित तिवारी व डॉ. विजय कुमार सहित समस्त शिक्षकों ने बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर