ग्वालियर: कोहरे का कहर जारी, कई घंटों की देरी से पहुंच रही ग्वालियर

ग्वालियर, 11 जनवरी (हि.स.)। भले ही ग्वालियर में गुरुवार को कोहरा नही छाया हो, लेकिन नई दिल्ली में पड़े रहे कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। इतना ही नहीं गुरुवार को नई दिल्ली से अधिकत्तर ट्रेने अपने निर्धारित समय पर ही पहुंची। लेकिन लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों की चाल अभी भी बिगड़ी पड़ी है। जिसमें कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस शामिल है।

खजुराहो से कुरुक्षेत्र व कुरुक्षेत्र से खजुराहो आने व जाने वाली ट्रेनों को रीशेड्यल किया गया है। जिसके चलते गुरुवार को आने वाली दोनों ट्रेने शुक्रवार को आएंगी। वहीं बुधवार को खजुराहो से आने वाली कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 16 घंटे 49 मिनट व कुरुक्षेत्र से आने वाली 19 घंटे 42 मिनट की देरी से ग्वालियर आई। दिल्ली से आने वाली अमृतसर इंादरै एक्सप्रेस 2 घंटे 22 मिनट, वंदे भारत एक्सप्रेस 53 मिनट, सचखंड एक्सप्रेस 1 घंटे 23 मिनट, झेलम एक्सप्रेस 2 घंटे 33 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस 3 घंटे 28 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस 5 घंटे 13 मिनट, तेलंगाना एक्सप्रेस 2 घंटे 6 मिनट, राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे 7 मिनट, केरला एक्सप्रेस 2 घंटे 51 मिनट, कर्नाटक एक्सप्रेस 3 घंटे 58 मिनट की देरी से ग्वालियर आई। वहीं झांसी की ओर से आने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 4 घंटे 31 मिनट, चंबल एक्सप्रेस 33 घंटे 7 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 1 घंटे 43 मिनट, दक्षिण एक्सप्रेस 2 घंटे 50 मिनट, गोंडवाना एक्सप्रेस 2 घंटे 52 मिनट की देरी से आई।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

   

सम्बंधित खबर