शहरी निकाय जीविका दीदियों को सतत जेवीकोपार्जन योजना का लाभ देने वाला प्रथम जिला बना

सहरसा-जीविकासहरसा-जीविका

सहरसा,12 जनवरी (हि.स.)।ग्रामीण क्षेत्रों मे जीविका की अपार सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री बिहार सरकार द्वारा, शहरी क्षेत्र मे भी सतत जीविकोपार्जन योजना का लाभ देकर स्वरोजगार,रोजगार सृजन को बढ़ावा दिये जाने की स्वीकृति दी गयी है।पूर्ण नशाबंदी के पूर्व के वैसे परंपरागत परिवार जो शराब एवं ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री मे प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े थे। जो अत्यंत निर्धन परिवारों का सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण हेतु राज्य योजना अंतर्गत चालू सतत जीविकोपार्जन योजना को जीविका के माध्यम से सम्पूर्ण राज्य मे क्रियान्वयन किया जा रहा है।

जिलान्तर्गत प्रथम चरण मे शहरी क्षेत्र मे कुल 52 चयनित योग्य परिवारों का उनकी क्षमता एवं रुचि के अनुसार रोजगार हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही रोजगार स्थापना एवं संचालन हेतु आरंभिक पूंजी निधि सह जीविकोपार्जन निवेश निधि के रूप मे कूल 2610000/- (छब्बीस लाख दस हज़ार मात्र) का चेक वितरण किया गया ।

ग्रामीण क्षेत्रों मे राज्य सरकार द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के लक्षित परिवारों को स्वरोजगार, रोजगार सृजन हेतु एक लाख की राशि पूर्व मे दी जाती थी। जिसे बढ़ा कर अब इस राशि को दोगुना करते हुये दो लाख रुपए कर दी गयी है।लाभूकों को यह राशि कई चरणों मे दी जाती है और जीविका के समर्पित कर्मी इन जीविका दीदियों को स्वाबलंबी बनाने हेतु अपने आप को हमेशा समर्पित रखते है।

जिला पदाधिकारी ने आज के कार्यक्रम को लेकर बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जीविका के अंतर्गत चलने वाली शहरी क्षेत्र की सतत जीविकोपार्जन योजना की 52 दीदियों को 02-02 लाख रुपए जीविकोपार्जन हेतु दी जानी है।इसी क्रम मे पहली किस्त के रूप मे प्रति परिवार को 50000/- रुपए के हिसाब से कूल 2610000/- (छब्बीस लाख दस हज़ार मात्र) का चेक प्रदान किया गया। इस योजना मे मुख्यता उन दीदियों को जोड़ा गया जो पूर्ण नशाबंदी के पूर्व के वैसे परंपरागत परिवार जो शराब एवं ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री मे प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े थे। साथ ही कुछ दीदियों के द्वारा बताया गया कि वे गाय पालन करेंगी। वही कुछ दीदियों ने बताया कि वो किराना दुकान, मनिहारा दुकान व छोटा मोटा होटल का व्यवसाय करेंगी।इससे दीदी लोग अपने पैरों पर खड़ी हो स्वाबलंबी बनेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर