झाबुआ: रेत और गिट्टी का अवैध परिवहन करते चार वाहन ज़ब्त

झाबुआ, 12 जनवरी (हि.स.)। जिले के रामा एवं रानापुर में खनिज विभाग की टीम द्वारा गुरुवार की रात खनिज का अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर चार वाहनों को जब्त कर लिया गया है। खनिज अधिकारी के अनुसार जप्त वाहनो के मालिकों के विरुद्ध मध्य प्रदेश अवेध उत्खनन परिवहन तथा भंडारण निवारण नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल जप्त वाहनो को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।

प्रभारी खनिज अधिकारी आशा परमार ने शुक्रवार को बताया कि खनिज विभाग के दल द्वारा गुरुवार की रात को जिले के रामा एवं रानापुर में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की चेकिंग की गई, इस दौरान रामा में डंपर क्रमांक एम पी 38G 0739 में गिट्टी व 2 ट्रैक्टर ट्रॉली, जो कि बिना नंबर के थे, जिनमें अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था, जबकि रानापुर में ट्रेक्टर ट्रॉली क्रमांक एम पी, 69A1830 में अवैध तरीके से रेत का परिवहन करते पाए जाने पर उक्त सभी वाहनों को जप्त कर पुलिस थाना प्रभारी रामा व थाना प्रभारी रानापुर की अभिरक्षा में रखा गया है। जप्त वाहनो के मालिकों के विरुद्ध मध्य प्रदेश अवेध उत्खनन परिवहन तथा भंडारण निवारण नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/मुकेश

   

सम्बंधित खबर