छह हजार से अधिक युवाओं ने निकाली युवा उद्यमिता रैली

जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत जिनका जीवन चरित्र युवाओं के लिए प्रेरणादायक है, ऐसे युवा संत स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर स्वाबलंबी भारत अभियान के अंतर्गत जयपुर में 54 शिक्षण संस्थाओं के छह हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने अपने क्षेत्र में युवा उद्यमिता रैली निकाल कर स्वावलंबन का संदेश युवाओं को दिया।

महानगर प्रचार प्रमुख रणजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और स्वामीजी की वाणी की प्रेरणा से स्वदेशी जागरण मंच के साथ 31 अन्य सामाजिक शैक्षिक आर्थिक संगठन मिलकर संपूर्ण देश में स्वावलंबी भारत अभियान चल रहे हैं। इसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना है। युवा दिवस पर आयोजित उद्यमिता रैली में शहर के 32 स्कूल, 21 महाविद्यालय और एक प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का सहभाग रहा। युवा उद्यमिता रैली में विद्यार्थियों ने जब बाजार जाएंगे सामान स्वदेशी लेंगे, हम सबने ठाना है,भारत समृद्ध बनाना है, हर युवा ने ठाना है उद्यमिता को अपनाना है जैसे अनेक प्रकार के उदघोष लगाए।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

   

सम्बंधित खबर