छतरपुर: पर्यटन नगरी में बनेगा सुविधा युक्त स्कूल, कलेक्टर ने किया भूमिपूजन

छतरपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। चौरसिया (केपी) फाउंडेशन नई दिल्ली और हिम एजुकेशनल सोसाइटी नई दिल्ली के सहयोग से सीएसआर गतिविधि के तहत खजुराहो में प्रस्तावित आधुनिक सुविधा युक्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भूमिपूजन शुक्रवार को कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि उक्त विद्यालय का निर्माण हो जाने के बाद स्थानीय विद्यार्थियों को पढ़ाई में सहूलियत मिलेगी। कार्यक्रम में राजनगर एसडीएम प्रखर सिंह, नायब तहसीलदार धीरज गौतम, खजुराहो स्कूल के प्रिंसिपल, बीआरसी राजनगर के अलावा चौरसिया (केपी) फाउंडेशन नई दिल्ली के राजू शर्मा, भंवर सिंह राठौड़, वामसी कृष्णा, पप्पू सिंह, हनुमंत सिंह, पुखराज, रामरतन रैकवार, कोमल कुशवाह, निर्दोष विश्वकर्मा, कलाधर कुशवाह, अर्जुन अहीरवार, अनिल अहीरवार, त्रिलोकचंद आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

   

सम्बंधित खबर