जांजगीर: मुख्य सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धान खरीद की समीक्षा

Chief Secretary reviewed paddy procurementChief Secretary reviewed paddy procurement

कोरबा/ जांजगीर-चांपा, 13 जनवरी (हि.स.)। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में धान खरीद के संबंध में कमिश्नर और जिला कलेक्टरों की बैठक में समीक्षा की। वीडियो कांफ्रेंस में कलेक्टर आकाश छिकारा सहित अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, निशा नेताम मड़ावी, प्रभारी खाद्य अधिकारी कौशल किशोर साहू एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य सचिव ने जिलों में धान के उठाव की स्थिति, खरीद केंद्रों का भौतिक सत्यापन, धान रकबा समर्पण, बारदाने की उपलब्धता की स्थिति, कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन जैसे विषयों पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अवैध धान खरीद आवक पर निगरानी रखने व कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही रकबा समर्पण करवाने कहा। उन्होंने नए धान खरीद केन्द्रों में धान उपार्जन की व्यवस्था की भी मैदानी अमलों के जरिए लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में सहकारी समिति स्तर पर धान की सुरक्षा एवं रखरखाव और सीमावर्ती जिलों में अन्य राज्यों एवं कोचियों-बिचौलियों द्वारा अवैध धान विक्रय पर नियंत्रण, समितियों से मिलर्स द्वारा धान उठाव और मिलर्स द्वारा भारतीय खाद्य निगम और नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी

   

सम्बंधित खबर