नेकां ने स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित किया

जम्मू, 13 जनवरी (हि.स.)। लोहड़ी उत्सव की पूर्व संध्या पर नेशनल कांफ्रेंस ने मीडियाकर्मियों को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया। पूर्व मंत्री और अध्यक्ष मध्य क्षेत्र (जम्मू, सांबा और कठुआ) जेकेएनसी, बाबू रामपॉल इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे जबकि अंकुश अबरोल, प्रांतीय संयुक्त सचिव जेकेएनसी, सम्मानित अतिथि थे। समारोह में जम्मू के विभिन्न संगठनों के मीडियाकर्मियों को आमंत्रित किया गया था। उन सभी को जेकेएनसी नेताओं द्वारा सम्मानित किया गया और लोहड़ी त्योहारों की पूर्व संध्या पर प्यार का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

बाबू रामपॉल ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने के नाते उनकी भूमिका अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि लोग उन पर बहुत विश्वास करते हैं और उनसे अपेक्षा करते हैं कि वे प्रशासन और सरकार के समक्ष अपने मुद्दों को उजागर करें। अंकुश अबरोल ने मीडियाकर्मियों के समर्पण और निस्वार्थ दृष्टिकोण की भी सराहना की जो जम्मू भर में होने वाली सभी घटनाओं की पूरी कवरेज सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम करते हैं। उन्होंने उनका आभार भी व्यक्त किया। डॉ. विकास शर्मा ने भी उनकी सराहना की और उनके समर्पण को सलाम किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर