जीतन राम मांझी ने बिहार में सत्ता परिवर्तन के दिए संकेत

पटना, 14 जनवरी (हि.स.)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिससे साफ जाहिर होता है कि नीतीश कुमार और भाजपा के बीच अंदरूनी तौर पर कुछ बातें चल रही हैं और जदयू के फिर से एनडीए के साथ आने की संभावना दिख रही है।

मांझी ने सोशल मीडिया पर राजद और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए एक पोस्ट लिखा है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'राज्य में सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट से कुछ अधिकारियों से ज्यादा राजद-जदयू-कांग्रेस के कार्यकर्ता परेशान हैं। राजद के लोग इस सोच में परेशान है कि फ्लैक्स में नीतीश का फोटों दें कि ना? वैसे जो भी परिवर्तन होगा वह राज्यहित में होगा।'

मांझी के इस पोस्ट से बिहार में सियासी बदलाव के कयास लगाये जाने लगे हैं कि भाजपा और सीएम नीतीश अंदरखाने किसी सियासी खिचड़ी को पकाने में लगे हैं। दोनों ओर पिछले कुछ दिनों में नेताओं ने भले ही चुप्पी साध रखी हो लेकिन मांझी का यह पोस्ट किसी बड़े सियासी उथल-पुथल के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर