बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर, जल्द होगा खात्मा : सुंदरराज पी.

जगदलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। बस्तर संभाग से जल्द ही नक्सलियों के खात्मा का दावा करते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि संगठन के कई बड़े कैडर के नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं या बीमारी से उनकी मौत हो गई है। नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है। जल्द ही नक्सलवाद के दंश से बस्तर को मुक्त करवाया जाएगा।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि बीजापुर-सुकमा के अंदरूनी इलाकों में लगातार सुरक्षाबलों के कैंप स्थापित किए जा रहे हैं। जिन इलाकों को पहले नक्सलियों द्वारा अपने नियंत्रण में रखने का दावा करते रहे, अब वहां पुलिस फोर्स का कैंप खुल गया है। कैंप खुलने से गांव-गांव तक विकास पहुंच रहा है, अंदरूनी इलाकों में सडकें बन रही हैं। आम जनता को सुविधा मिलने लगी है। यही वजह है कि नक्सली भी बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के कई बड़े कैडर रमन्ना, रामकृष्ण सहित अन्य मारे गए हैं। कई नक्सलियों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है, तो कइयों की गंभीर बीमारी के चलते मौत हो गई है। साथ ही नक्सली संगठन के बहुत से नक्सलियों की गिरफ्तारी भी हुई है, वहीं बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर