मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई डुबकी

Ayodhya Ayodhya

लखनऊ, 15 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने सरयू में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। मकर संक्रांति के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हुए हैं। भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सन्निकट है। इसलिए श्रद्धालुओं में उल्लास है। आज भोर से ही श्रद्धालु सरयू में स्नान कर दान-पुण्य कर रहे हैं।

इसके बाद हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन कर रहे हैं। आज प्रातः काल से ही हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। दर्शन के दौरान कोई अव्यवस्था ना हो इसलिए अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है। हनुमान जी का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को दूसरे गेट से बाहर निकाला जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बृजनंदन/मोहित

   

सम्बंधित खबर