कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच गाजियाबाद लोकसभा की मतगणना निर्धारित समय से शुरू

मतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरूमतगणना शुरू

गाजियाबाद, 04जून (हि.स.)। देश की अतिमहत्वपूर्ण सीटों में से एक गजियाबाद लोकसभा सीट की मतगणना मंगलवार को सुबह आठ बजे कड़े सुरक्षा बन्दोबस्त के बीच शुरू हो गयी। गोविंदपुरम स्थित कृषि उत्पादन मंडी परिसर में मतगणना के मद्देनजर कड़े सुरक्षाबन्दोबस्त किये गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा—निर्देशों के क्रम लोक सभा 12—गाजियाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह विधानसभावार पांचों विधानसभाओं के माननीय प्रेक्षकों एवं भाजपा, गठबंधन प्रत्याशी एजेंटों सहित अन्य प्रत्याशियों और उनके एंजेटों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले गये और निर्धारित समय पर सुबह 08 बजे मतगणना शुरू ही गयी। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग, कांग्रेस सपा गठबंधन प्रत्याशी डोली शर्मा, बसपा प्रत्याशी नंद किशोर पुंडीर समेत सभी प्रत्याशी अपने एजेंटों के साथ समय पर मतगणना स्थल पर पहुंच गए ।

दिल्ली से सटी गाजियाबाद लोक सभा क्षेत्र सेट देश की हॉट सीटों में से एक है । जिसमें कुल 14 प्रत्याशी हैं। प्रमुख प्रत्याशियों में भारतीय जनता पार्टी के अतुल गर्ग, कांग्रेस व सपा गठबंधन की डोली शर्मा व बहुजन समाज पार्टी के नंद किशोर पुंडीर प्रमुख प्रत्याशी हैं। जिनके भाग्य का फैसला आज होना है। 26 अप्रैल को हुए मतदान में गाजियाबाद में करीब 14 लाख 68हजार 710 मत पड़े थे । मतगणना में 500 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो निष्पक्ष मतगणना कराने में अपना सहयोग दे रहे हैं।

वर्ष 2014 व 2019 में इस सीट पर भाजपा के जनरल वीके सिंह भारी मतों से विजयी रहे थे। जबकि 2009के चुनाव में भाजपा के ही राजनाथ सिंह इस सीट पर जीते थे। इस बार भाजपा ने यहां से जनरल वीके सिंह का टिकट काटकर शहर विधायक व प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री अतुल गर्ग को अपना प्रत्याशी बनाया।

एक नजर मतदान पर

कुल मतदाता : 29,45,487

पड़े मत : 14,68,710

प्रत्याशी : 14

मतदान प्रतिशत : 49.86

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर