मोदी सरकार कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध: सत शर्मा

जम्मू, 15 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मंत्री सत शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रभारी नौशेरा संजय कुमार बडू, मंडल अध्यक्ष भाजपा तालाब तिल्लो केशव चोपड़ा और अन्य नेताओं ने तालाब तिल्लो मंडल के वार्ड नंबर 41 में पीएम विश्वकर्मा योजना पंजीकरण शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए सत शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं और कौशल से जुड़े लोगों के लिए व्यावसायिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए विश्वकर्मा योजना शुरू की गई है।

संजय कुमार ने देश के बेरोजगार युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कौशल विकास को बढ़ावा देने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बोलते हुए केशव चोपड़ा ने कहा कि यह योजना लोगों को काम उपलब्ध कराने में मदद करेगी। यह एक पहल है जिसका उद्देश्य शिल्पकारों के कौशल को सशक्त बनाना है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर