पुलवामा जवानों की याद में अखंड अमर ज्योति प्रज्ज्वलन कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि ​

घगवाल,15 जनबरी। चार वर्ष पूर्व 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ के जवानों की याद में सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बसे पलुरा गांव में हर साल कि तरह इस साल भी अखंड अमर ज्योति जल रही है। जो आज 15 जनबरी से 14 फरबरी तक चलने वाला यह कार्यक्रम सीमावर्ती युवाओं ने आयोजित किया है। जिसका शुभारंभ कर्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसपी सांबा बेनाम तोष ने अखंड अमर ज्योति प्रज्ज्वलन कर किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दिन रात शहीदों की वीरगाथाएं सुनाई जाएगी। इसका मकसद देशभक्ति की लौ से पूरे देश में समर्पण की भावना पैदा करना है। साथ ही पाकिस्तान को चेतावनी देना है कि यहां का हर युवा उसका मुकाबला करने को तैयार है। बीते चार साल पहले 14 फरवरी को पुलवामा में हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में सीआपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इन्हीं शहीदों की याद में पलुरा गांव के युवाओं ने अखंड ज्योति कार्यक्रम आयोजित किया है। युवाओं का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अखंड ज्योति का मकसद पाकिस्तान को सीधा संदेश देना है कि वह अपनी हरकतों से बाज आए क्योंकि यहां का हर युवा दुश्मनों से लड़ने के लिए तैयार है। स्थानीय निवासी जयदेव सिंह ने कहा कि अखंड ज्योति पुलवामा के शहीदों को भावनात्मक श्रद्धांजलि है। हम उन सभी शहीदों को भी याद कर रहे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान और आतंकियों से लड़ते हुए पिछले चार दशक में शहादत पाई है। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में युवा ही नहीं, पलुरा गांव के आसपास की महिलाएं भी हिस्सा ले रही हैं। सीमा पर तैनात अपने जवानों की सलामती के लिए प्रार्थना की जाती है। मीडिया से बातचीत करते हुए एसएसपी बेनाम तोष ने कहा कि गांब पलूरा के युबाओं द्वारा किया जा रहा कर्यक्रम यह एक सम्मान समारोह है। एक शहीद स्तंभ का अनावरण पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के नाम के साथ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते चार साल फरवरी में हुए पुलवामा आतंकी हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ कर्मियों की याद में स्थानीय निवासी जय देव सिंह ने पूरे एक माह तक बर्त रखने का निर्णय लिया था और शहीद हुए जवानों कि आत्मा की शांति के लिए एक माह तक अखंड ज्योति जलाने का निर्णय लिया था। यह कार्यक्रम सिर्फ उन सभी बीर बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देने का तरीका है। जिन्होंने हमले में अपनी जान गंवाई थी। और इस कार्यक्रम में उन शहीद जवानों के नामों के साथ ही उनकी तस्वीरें भी है। और कार्यक्रम आगे भी हमेशा के लिए चलता रहेगा यह कर्यक्रम एक युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है,एक माह तक जलने बाली अखंड ज्योति में एसएसपी सांबा बेनाम तोष,अतिरिक्त एसपी सुरिंदर चौधरी, डीएसपी गुरु राम भारद्वाज,तहसीलदार सुभाष चंद्र, चौकी प्रभारी हरदेव सिंह,डीडीसी सदस्य आशा रानी, डीडीसी सुभाष भगत, बीडीसी चेयरमैन राधेशाम शर्मा,सरपंच रामधन,ओबीसी के पूर्व उपचेयरमैन रछपाल वर्मा, राजपुरा बैन गलाड मंडल प्रधान कुलभूषण सिंह,समाज सेवक शीशपाल शर्मा( फित्तो )सांबा जिला के पूर्व अध्यक्ष जंगवीर सिंह चिकू, भाजपा जिला महामंत्री राजेश जसरोटिया,गणेश वर्मा, कमल किशोर सहित आसपास क्षेत्र के लोगों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
 
 
 
 

   

सम्बंधित खबर