स्वच्छता अभियान की कमान क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा दिलीप पटेल ने संभाली

वाराणसी,16 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में जन्मस्थान पर बने श्री रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व काशी में भाजपा संगठन ने मेगा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की कमान खुद काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने संभाली है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ बाणासुर मंदिर परिसर में अभियान चलाया। अभियान में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी के साथ काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने हाथ में झाडू लेकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई की। कार्यक्रम के अंत में इलाके के गरीब, असहाय, जरूरतमंदों में कंबल भी वितरित किया। अभियान में सुरेन्द्र पटेल, एसवीएनएस महिला महाविद्यालय के प्रबंधक व भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम, डा. अशोक राय, अजय तिवारी आदि ने भागीदारी की। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर काशी क्षेत्र के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। 22 जनवरी के पूर्व स्वच्छ तीर्थ के तहत सभी मंदिरों को स्वच्छता और सुंदर किया जाएगा। साथ ही मंदिरों को सजाकर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन उसमें विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

   

सम्बंधित खबर