नहर के गणेश जी में बुधवार को पौषबड़ा महोत्सव व भजन संध्या का कार्यक्रम

जयपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित अति प्राचीन दाहिनीं सूंड़ व दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेश जी महाराज के मंदिर में बुधवार को पौषबड़ा महोत्सव व भजन संध्या के कार्यक्रम होंगे ।

युवाचार्य पंडित मानव शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम मंदिर महंत पंडित जय शर्मा के सान्निध्य में बुधवार सुबह गणपति की पूजा अर्चना करके नवीन पोषाक व साफा धारण करवाने के साथ प्रारंभ होगा। तत्पश्चात दोपहर दो बजे गणपति को गर्मागर्म दाल के बड़े, पूए, हल्वा, पुड़ी, सब्जी, चूरमा, चटनी का भोग लगाकर फूलमालाओं से श्रंगारित कर झांकी सजायी जाएगी और शाम पांच बजे से मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले भक्तों को पौषबड़ा दोना प्रसादी का वितरण देर रात्रि तक किया जाएगा। शाम आरती के पश्चात भजन संध्या के कार्यक्रम में प्रदेश के सुविख्यात शास्त्रीय उपशास्त्रीय कलाकार अपने गायन वादन से गणपति को अपनी हाजरी प्रस्तुत करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर