पुलिस वैन की टक्कर में बाइक सवार दो घायल

उत्तर दिनाजपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। पुलिस वैन की चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना मंगलवार को चोपड़ा के दलुआ प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र के सामने घटी है। घटना के बाद इलाके के निवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे सड़क पर जाम की स्थिति उतपन्न हो गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार बाइक पर सवार एक महिला समेत दो लोग इलाज के लिए दलुआ प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में प्रवेश करने के दौरान एक पुलिस वैन ने टक्कर मर दी। घटना के दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से दोनों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। चोपड़ा थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर