डॉ. राजकुमार बने पीयू के चीफ प्राॅक्टर

जौनपुर,16 जनवरी (हि.स.)।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलानुशासक (चीफ प्राॅक्टर) पद पर इंजीनियरिंग संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजकुमार को नामित किया गया है। यह नियुक्ति पत्र निर्गत तिथि से एक वर्ष के लिए होगी। इस आशय का पत्र कुलसचिव कार्यालय से मंगलवार को जारी किया गया है। इसके पूर्व इस पद पर भौतिक विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रो. संतोष कुमार थे। उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद डॉ. राजकुमार को बनाया गया है। डॉ. राजकुमार इसके पूर्व चीफ वार्डेन, मीडिया प्रभारी समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वर्तमान में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के नोडल अधिकारी का भी प्रभार उनके पास है। विश्वविद्यालय के कार्य परिषद और विद्या परिषद के भी सदस्य रह चुके हैं। बच्चों के उत्थान के विश्वविद्यालय से सटे गांव के बच्चों के लिए वह निःशुल्क प्रेरणा कोचिंग भी चलाते है, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो। वह विश्वविद्यालय में 2004 से सेवारत हैं। डा. राजकुमार के चीफ प्राॅक्टर बनने पर प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. सौरभ पाल, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. संजीव गंगवार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर आदि शिक्षकों ने बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/सियाराम

   

सम्बंधित खबर