कैंसर पीड़ित बच्चों, मरीजों को कंबल-गर्म कपड़े व गुड़ से बने उत्पाद बांटे

बीकानेर, 16 जनवरी (हि.स.)। नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य से राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ, पत्रकार वेलफेयर सोसायटी, अभिव्यक्ति फाउण्डेशन, सेवार्थ चेरिटेबल टस्ट तथा राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक रीजनल शाखा की ओर आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेन्टर में कैंसर पीड़ित बच्चों, मरीजों को गर्म कपड़े,कंबल तथा गुड से बने उत्पाद बांटे गये। समाजसेवी नरेश गोयल, गजेन्द्र सिंह लूंछ, एड जलज सिंह, डॉ मुकेश सिंघल, जितेन्द्र पासी ने ये सामान वितरित किये।

कार्यक्रम के दौरान कैंसर पीड़ितों को एमबीबीएस चिकित्सक डॉ अभिजीत ने जादू का खेल दिखाकर अंचभित किया। वहीं अभिव्यक्ति फाउण्डेशन के युवा कलाकारों ने गानों की प्रस्तुति देकर समां बांधा। इस अवसर पर राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ की अध्यक्ष डॉ पूजा मोहता, संजीवनी द लाइफ वियोड के अभिषेक जोशी, मीनाक्षी, ईशा व्यास, अभिव्यक्ति फाउण्डेशन के तन्मय श्रीमाली, रामदेव चौधरी, गूंजन राठी, गगनदीप, यशराज, मृदुल, जतिन, कृष्णकांत, अनुराग, प्रशांत, सूरज, प्रेम, पत्रकार वेलफेयर सोसायटी के जयनारायण बिस्सा, दिनेश गुप्ता, सुमित व्यास, जितेन्द्र व्यास, दिनेश जोशी, गिरीराज भादाणी, जीतू बीकानेरी, उमेश पुरोहित, के कुमार आहुजा सहित अनेक मौजूद रहे। संजीवनी द लाइफ वियोड के अभिषेक जोशी ने बताया कि सामाजिक सरोकार निभाते हुए राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक रीजनल शाखा ने 40 गर्म कंबल तथा पत्रकार वेलफेयर सोसायटी व समर्थ चेरिटेबल टस्ट की ओर से 100 गर्म कपड़े और अभिव्यक्ति फाउण्डेशन ने गुड से बने उत्पाद तथा बच्चों को केक वितरित कर प्रेरणास्पद कार्य किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

   

सम्बंधित खबर