कानपुर आईआईटी की पीएचडी छात्रा ने की आत्महत्या

- झारखण्ड की छात्रा ने पिछले महीने ही आईआईटी में लिया था दाखिला

कानपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थान कानपुर में एक बार फिर आत्महत्या का मामला सामने आया है जिससे आईआईटी में सनसनी फैल गई। एक माह में आत्महत्या का यह दूसरा मामला है और अबकी बार पीएचडी की छात्रा प्रियंका जायसवाल ने आत्महत्या की है। छात्रा की आत्महत्या की जानकारी पर आईआईटी प्रशासन भी स्तब्ध है । पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने साक्ष्य एकत्र करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक पाण्डेय ने गुरुवार को बताया कि झारखण्ड के दुमका निवासी नरेंद्र जायसवाल की बेटी प्रियंका जायसवाल ने आईआईटी के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में पिछले महीने 29 दिसंबर 2023 को पीएचडी में दाखिला लिया था। पिता ने रोजाना की भांति गुरुवार को भी बेटी को फोन किया लेकिन फोन रिसीव न होने पर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई और हॉस्टल मैनेजर रितु पाण्डेय को इस बात की सूचना दी। मैनेजर द्वारा आकर रूम को बाहर से धक्का देकर देखा गया तो वह फांसी के फंदे पर लटकी नजर आई। आईआईटी प्रशासन की सूचना पर पुलिस एवं फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल आईआईटी प्रशासन और छात्रा के सहयोगियों से जानकारी जुटाई जा रही है कि किन कारणों से छात्रा ने ऐसा कदम उठाया। फिलहाल छात्रा का कोई सुसाइड नोट अभी तक नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है और परिजनों के आने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि एक माह के अंदर आईआईटी में आत्महत्या की यह दूसरी घटना है और 10 जनवरी को एमटेक छात्र विकास मीणा ने आत्महत्या कर ली थी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/सियाराम

   

सम्बंधित खबर