पुलिस निरीक्षक 15 लाख की रिश्वत लेकर फरार, सहयोगी गिरफ्तार

मुंबई,18जनवरी ( हि स) । वसई विरार पुलिस आयुक्त क्षेत्र में मीरा भायंदर पुलिस के आर्थिक इकाई के पुलिस निरीक्षक महेंद्र शेलार 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में फरार हो गए हैं ।जबकि उनके सहयोगी और पुलिस हेड कांस्टेबल गणेश जगन्नाथ वनवे इस रिश्वत लेने के मामले में 17 जनवरी 2024को रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हैं।

ठाणे भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता को आय पीसी की धारा 406,420और धारा 34का नोटिस जारी होने के बाद जमानत अर्जी देने और शिकायत कर्ता के गिरफ्तार सहयोगी की जमानत कराने के लिए नया घर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक महेंद्र शेलार से जब संपर्क किया था ,तब उन्होंने दोनों की जमानत कराने के लिए पचास लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

इसके बाद आपसी बातचीत के बाद पुलिस निरीक्षक महेंद्र शेलार 35 लाख रुपए लेने पर सहमत हो गए थे।इसके बाद शिकायत कर्ता ने सारी जानकारी ठाणे के एसीबी कार्यालय में दी थी।

ठाणे एसीबी कार्यालय ने कल 17 जनवरी 2024 को इस सारे मामले को जांच पड़ताल कर कारवाई करने की योजना बनाई थी। इसके उपरांत कल 17 जनवरी को पुलिस निरीक्षक महेंद्र शेलर द्वारा मांगी गई 35 लाख की रिश्वत में 15 लाख रुपए की पहली किश्त पुलिस निरीक्षक महेंद्र शेलर के सहयोगी और पुलिस हेड कांस्टेबल गणेश जगन्नाथ वनवे शिकायत कर्ता से मीरा रोड पूर्व स्थित सुरभी कॉम्प्लेक्स में ले रहे थे, ठाणे एसीबी के द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं,जबकि संबंधित पुलिस निरीक्षक महेंद्र शेलार अभी भी फरार हैं । इस पंद्रह लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में मीरा रोड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रविन्द्र

   

सम्बंधित खबर