अलग कामतापुर राज्य की मांग को लेकर मयनागुड़ी में रेल रोकों आंदोलन

जलपाईगुड़ी,19 जनवरी (हि.स.)। अलग कामतापुर राज्य, कामतापुर भाषा को मान्यता देने और कामतापुर आंदोलन के नेता जीवन सिंह के साथ शीघ्र शांति समझौते की मांग को लेकर ऑल कामतापुर स्टूडेंट यूनियन (अक्सू) और कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केपीपी) ने शुक्रवार को 12 घंटे का रेल रोको अभियान किया।

संगठन के आह्वान पर मयनागुड़ी के बेटगारा संलग्न नुनियाबाड़ी इलाके में शुक्रवार सुबह से 12 घंटे का रेल रोको कार्यक्रम शुरू हो गया है। इस दिन सुबह 7 बजे से रेल रोको कार्यक्रम शुरू किया गया। केपीपी और अक्सू समर्थक सुबह बेटगारा स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर एकत्र हुए। इसके बाद आंदोलनकारी रेलवे लाइन पर बैठ गए। संगठन के रेल रोकों आंदोलन के कारण कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंस गई। परिणामस्वरूप रेल यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इस बीच रेलवे पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों को रेलवे ट्रेक से हटाने का काम शुरू किया। इस दौरान

न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी जाने वाली एन्नाकुलम एक्सप्रेस बेटगरा स्टेशन पर, कामरूप एक्सप्रेस न्यू मैनागुड़ी स्टेशन पर, एन्नाकुलम एक्सप्रेस दोम्हानी स्टेशन पर, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पर, उत्तरबंग एक्सप्रेस रानीनगर स्टेशन पर रुकी रही। बंदे भारत के अलावा बाकी ट्रेनों में पीने के पानी और खाने की दिक्कत की खबर भी सामने आई। जिससे यात्रियों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

   

सम्बंधित खबर