छग की षष्टम विस के नवनिर्वाचित सदस्यों का प्रबोधन कार्यक्रम 20 व 21 जनवरी को

रायपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की षष्टम विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को विधानसभा की कार्यप्रणाली एवं संसदीय प्रक्रियाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से 20 व 21 जनवरी को विधानसभा में स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रेक्षगृह में प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

20 जनवरी शनिवार को सुबह 11 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मां सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्वलन कर सत्र का शुभारंभ करेंगे। लोस अध्यक्ष 12.30 बजे पत्रकारवार्ता को संबाेधित करेंगे।

प्रथम सत्र में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अतिथि के रूप में आगमन होगा, जिनका स्वागत उपरांत ध्यानाकर्षण सूचना, स्थगन प्रस्ताव एवं लोक महत्व के विषय पर चर्चा व व्याख्यान देंगे। द्वितीय सत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख एल मंडाविया अतिथि वक्ता होंगे। उनके द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों को आशीर्वचन देंगे। तृतीय सत्र में भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सदस्यों को प्रबोधन व आशीर्वचन देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर