सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा रविवार को

जोधपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा सूचना सहायक सीधी भर्ती-2023 परीक्षा 21 जनवरी को होगी। इसके लिए जोधपुर शहर में कुल 65 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं, जिसमें से 47 राजकीय परीक्षा केन्द्र हैं तथा 18 निजी विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र हैं।

यह परीक्षा एक सत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 18 हजार 898 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इस परीक्षा में प्रश्न पत्र वितरण के लिए 22 उपसमन्वयकों की नियुक्ति की गई है। परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण किए जाने के लिए 12 सतर्कता दलों का गठन किया गया है, जिसमें एक राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रभारी तथा राजस्थान पुलिस सेवा एवं राजस्थान शिक्षा सेवा के अधिकारी दल के सदस्य है। राजकीय परीक्षा केन्द्रों 47 राजकीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं तथा 18 निजी विद्यालयों में कुल 36 राजकीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर-प्रथम) जोधपुर के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

   

सम्बंधित खबर