राम लला समारोह के चलते शिविर लगाकर मुफ्त दवाईयां दी गयीं

विजयपुर। सरोर के राम मंदिर सम्मुख राजकीय आयोग स्वास्थ्य केंद्र सरोर  द्वारा  आयूश स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया जिसमें राम भक्तों को स्वास्थ्य सबंधी जानकारी देने सहित अनेक लोगों को दवाईयां भी दी गयीं। मंदिर में आए सैंकड़ों लोगों ने विभाग द्वारा लगाए गये शिविर में सबंधित डाक्टरों को दिखाने सहित दवाईयां भी निशुल्क प्राप्त कीं। गांव के वुद्दीजीवि अशोक सिंह व तिलक राज ने वताया कि मधुमेह, खांसी, एलर्जी, पाइल्स, दर्द सहित अनेक रोगों की दवाईयां यहां लोगों को मिली हैं और आधा दिन की छुट्टी होने वाबजूद भी स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर व कर्मचारी सुवह से शाम तक इस शिविर  में सेवारत रहे। आज जिन डाक्टर व कर्मियों ने भाग लिया उनमें डाक्टर वीनू गुप्ता,(स्वास्थ्य अधिकारी) हाकिम दीन (सीनियर फार्मासिस्ट) सुरैया अख्तर, राशि शामिल थे। दौ सो के करीब लोगों ने दवाईयां प्राप्त की व सबंधित अधिकारीयों से सलाह  भी ली। गांव के ही सरपंच विनोद चाढक़, पंच अरविंदर सिंह, सेवानिवृत्त खेल अधिकारी दरबार सिंह, हंस राज, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तिलक राज, अशोक कुमार, सहित चाढक़ विरादरी सभा अध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह चाढक़ व अनेक लोगों ने इस शिविर  की सराहना व स्टाफ की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की।

 

   

सम्बंधित खबर