मोतिहारी के मोतीझील में वाटर स्पोर्टस हुआ शुरू

वाटर स्पोर्टस का आनंद लेते पर्यटकवाटर स्पोर्टस का आनंद लेते पर्यटक

पूर्वी चंपारण,23 जनवरी(हि.स.)। जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के बीच स्थित मोतीझील में वाटर स्पोर्टस का शुभारंभ किया गया, जिसकी शुरूआत रोइंग कल्ब से स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार,उप विकास आयुक्त,समीर सौरभ,मेयर प्रीति कुमारी, उप मेयर डॉ लाल बाबू प्रसाद एवं स्थानीय वार्ड पार्षद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

पर्यटन विभाग ने मोतिहारी में पर्यटन को बढावा देने के उदेश्य से इसकी शुरूआत की गयी है।वाटर स्पोर्टस का आनंद लेने के लिए टिकट काउंटर बनाये गये है। जहां ऑनलाइन भुगतान करने की भी सुविधा प्रदान किया गया है।

मौके पर उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने बताया कि बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, पटना द्वारा मोतीझील में पर्यटकों के लिए वॉटर स्पोर्ट्स में फ्लोटिंग जट्टी, मेंटेनेंस शेड, 6 से 8 सीटर पैसेंजर वोट ,4 पर्सन पैसेंजर वोट, रेस्क्यू वोट 8 पर्सन, डबल सीटर क्याक, 4 सीटर पेंडल वोट ,लाइफ जैकेट, लाइफ रिंग आदि की व्यवस्था की गई है।पर्यटको के मांग के अनुरूप यहां अन्य सुविधाएं भी विकसित किया जायेगा।

उन्होने बताया कि वाटर स्पोटर्स में बम्पर राईड के 200 रूपये जेटस्की के 300 रुपये मोटरबोट के 100 रूपये कयाक के 100 रूपये बनाना राईड के 200 रूपये प्रति व्यक्ति शुल्क निर्धारित है। स्पोर्टस के लिए समय सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक रखा गया है। जबकि सप्ताहिक बंदी गुरूवार को रखा गया है।मौके पर नगर आयुक्त,जिला प्रभारी पदाधिकारी,पर्यटन विभाग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित बिहार पर्यटन विभाग के पदाधिकारी गण एवं शहरवासी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

   

सम्बंधित खबर