सड़क चौड़ीकरण के पक्षकारों ने प्रशासन के समक्ष रखी अपनी समस्याएं

हल्द्वानी, 24 जनवरी (हि.स.)। मंगल पड़ाव से रोडवेज तक सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रही निजी सम्पतियों से अतिक्रमण हटाने के लिए पक्षकारों की जनसुनवाई के जरिए उनकी समस्याओं का समाधान करने और आपत्तियों का निस्तारण करने के लिए प्रशासन के समक्ष अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है।

बुधवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, एसडीएम परितोष वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में आयोजित जनसुनवाई में पक्षकारों ने अपना पक्ष रखा। शहर की सड़कों के किनारे अतिक्रमण से जहां यातायात अवरुद्ध हो रहा है, जिससे शहर की छवि बिगड़ रही है। दुकानदारों ने सड़कों तक अतिक्रमण किया हुआ है। साथ ही ठेले-खोमचों से सड़कें गलियों में तब्दील हो चुकी है।

ऐसे में सड़क चौड़ीकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की अपील की थी। प्रशासन की संयुक्त टीम ने बीते दिनों रात के समय ग्राउंड जीरो पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

   

सम्बंधित खबर