जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लगाएगा बहुद्देशीय साक्षरता शिविर

चम्पावत, 24 जनवरी (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील लोहाघाट के अंतर्गत ग्राम फोर्ती के रामलीला मैदान में 30 जनवरी बहुउद्देशीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

सचिव एवं सीनियर सिविल जज शिवानी पसबोला ने बताया कि उक्त बहुद्देशीय शिविर में लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने और लाभ दिलाने के उद्देश्य से शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टाल भी लगाये जाएंगे। उन्होंने उक्त शिविर का आमजन मानस से लाभ उठाने की अपील की है।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि उक्त शिविर में विभिन्न विभागों समाज कल्याण, चिकित्सा विभाग, जिला पूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग आदि द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे। जरूरतमंद व्यक्तियों के आधार कार्ड संशोधन, विकलांगता प्रमाण पत्र इत्यादि बनाये जाने अतिरिक्त विभिन्न विभागों में जनमानस को लाभान्वित किया जायेगा। जिससे जरूरतमन्द लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।

हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर